राष्ट्रीय समसामियिकी 3 (25-Feb-2021)
रक्षा अधिग्रहण परिषद
(Defence Acquisitions Council)

Posted on February 25th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* भ्रष्टाचार से निपटने और सैन्य खरीद में तेजी लाने के लिए, 2001 में भारत सरकार ने एक एकीकृत रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) स्थापित करने का निर्णय लिया था।

 

* इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री द्वारा की जाती है।

 

* DAC का उद्देश्य सशस्त्र बलों द्वारा अनुमोदित आवश्यकताओं के लिए, आवंटित बजटीय संसाधनों का बेहतर उपयोग करके, निर्धारित की गई क्षमताओं और निर्धारित समय सीमा के अनुसार, शीघ्र खरीद सुनिश्चित करना है।

 

* ‘रक्षा अधिग्रहण परिषद’ दीर्घकालिक खरीद योजनाओं के आधार पर अधिग्रहण के लिए नीतिगत दिशानिर्देश जारी करने के लिए जिम्मेदार है।

 

* यह आयातित तथा स्वदेशी रूप से या विदेशी लाइसेंस के तहत उत्पादित उपकरणों सहित सभी अधिग्रहणों को मंजूरी प्रदान करती है।