राज्य समसामयिकी 1 (22-July-2021)
सीएम केसीआर करेंगे हुज़ुराबाद से 'तेलंगाना दलित बंधु' का शुभारंभ
(CM KCR to launch 'Telangana Dalit Bandhu' from Huzurabad)

Posted on July 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री, के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao), हुज़ुराबाद विधानसभा क्षेत्र से पायलट आधार पर अपनी सरकार की नई दलित सशक्तिकरण योजना (Dalit empowerment scheme), अब दलित बंधु (Dalita Bandhu) नाम से लॉन्च करेंगे।

 

जिस योजना को दलित अधिकारिता योजना (Dalit Empowerment Scheme) कहा जाना था, उसका नाम बदलकर अब दलित बंधु योजना (Dalita Bandhu scheme) कर दिया गया है।

 

योजना के तहत पात्र दलित परिवारों को सीधे उनके खाते में 10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे।

 

स्वीकृत राशि पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

 

मतदान वाले हुज़ुराबाद निर्वाचन क्षेत्र में पांच मंडल हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में दलित परिवारों की कुल संख्या 20,929 है।

 

अंतिम लाभार्थी सूची बनने से पहले इन सभी परिवारों की जांच की जाएगी। पात्र पाए जाने वाले सभी लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

 

हुज़ुराबाद निर्वाचन क्षेत्र में कुल लगभग 2 लाख मतदाता हैं।

 

अगर यह योजना जल्द ही लागू हो जाती है तो सीएम केसीआर (KCR) की योजना से लगभग 21,000 परिवारों को लाभ होगा, जिसमें लगभग 60,000 से 80,000 लोग शामिल हैं।