पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 2 (21-July-2021)
चीन का ‘राष्ट्रीय कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाजार’
(China’s national carbon emissions trading market)

Posted on July 21st, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

एक दशक से अधिक समय तक स्थानीय स्तर पर पायलट प्रोजेक्ट चलाने के बाद, चीन ने, काफी समय से प्रतीक्षित अपने ‘राष्ट्रीय कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाजार’ (National Carbon Emissions Trading Market) को आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है।

 

इसके साथ ही, चीन ने अपनी ‘उत्सर्जन व्यापार योजना’ (Emissions Trading Scheme- ETS) से यूरोपीय संघ की, अब तक विश्व की सबसे बड़ी, ‘उत्सर्जन व्यापार प्रणाली’ को पीछे छोड़ दिया है।

 

कार्बन बाजार’ :

‘कार्बन बाजार’ (Carbon Market), वह जगह होती है, जहां ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जक, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन ‘परमिट’ या ‘अनुमति’ खरीद और बेच सकते हैं।

 

जो कंपनिया ‘कार्बन-उत्सर्जन’ के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती है और अनुमोदित ‘लक्ष्य’ से कम ‘उत्सर्जन’ करती हैं, उनके पास ‘कार्बन-उत्सर्जन लक्ष्य’ अधिशेष रह जाता है, वे इसके लिए कार्बन बाजार में बेच सकती हैं; और अधिक प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनियां, अपना अनुपालन विवरण जमा करने के लिए इस अधिशेष को खरीद सकती हैं।

 

सरकार द्वारा हर साल के लिए कार्बन उत्सर्जन की कुल मात्रा की एक सीमा निर्धारित करती है, और फिर कंपनियों द्वारा इस निर्धारित सीमा के भीतर ‘उत्सर्जन कोटा’ बेचा या खरीदा जाता है।

 

कार्बन बाजार में भागीदार:

पहले चरण में, इस प्रणाली के अंतर्गत केवल विद्युत् क्षेत्र को कवर किया गया है। प्रति वर्ष, देश के कुल वार्षिक उत्सर्जन का 40 प्रतिशत या 4 अरब टन से अधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाली 2,000 से अधिक विद्युत् कंपनियों द्वारा इसमें भाग लिया गया है।

 

लौह एवं इस्पात, तथा विनिर्माण सामग्री सहित, सात अन्य उच्च ऊर्जा-गहन उद्योगों को, भविष्य में कार्बन बाजार द्वारा कवर किया जाएगा।

 

कार्बन बाजार की आवश्यकता:

चीन, वर्ष 2030 तक अपने उत्सर्जन को चरम पर पहुंचाने और वर्ष 2060 तक ‘कार्बन तटस्थता’ (Carbon Neutrality) हासिल करने संबंधी प्रयासों के अंतर्गत, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए ‘व्यापार योजना’ का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है।

 

इसके साथ ही चीन ने, पहली बार, राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी उद्यमों के लिए सौंप दी है।