पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1(30-Nov-2022)
कार्बन संकलन, उपयोग और भंडारण नीति
(Carbon Capture, Use and Storage Policy)

Posted on December 1st, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

नीति आयोग ने 29 नवंबर को कार्बन संकलन, उपयोग और भंडारण-(Carbon capture, utilisation and storage- CCUS) नीति के ढाँचे का शुभारंभ किया।

 

इससे संबंधित रिपोर्ट ऊर्जा और विद्युत क्षेत्र के विभिन्‍न पक्षों से प्राप्‍त बहुमूल्‍य सूचना के आधार पर तैयार की गई है।

 

इससे पहले सरकार ने अपस्‍ट्रीम अन्वेषण और उत्पादन कंपनियों के लिये वर्ष 2030 CCUS रोड मैप से संबंधित प्रारूप नीति को देश में सभी पक्षों से सुझाव लेने हेतु सार्वजनिक किया था।

 

CCUS नीति ढाँचे का उद्देश्‍य भारत में कार्बन संकलन, उपयोग और भंडारण से संबंधित अनुसंधान एवं विकास में तेज़ी लाने के लिये एक व्‍यावहारिक ढाँचा विकसित तथा लागू करना है।

 

चीन और अमरीका के बाद भारत तीसरा सबसे अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्‍सर्जन करने वाला देश है जो प्रतिवर्ष 2 दशमल 6 गीगा टन उत्‍सर्जन करता है।

 

भारत के लिये अपने कार्बन उत्‍सर्जन को समाप्‍त करने का लक्ष्‍य हासिल करने हेतु कार्बन संकलन, उपयोग और भंडारण अत्‍यंत आवश्‍यक है।

 

ग्‍लास्‍गो में विगत वर्ष प्रदूषण से संबंधित सम्‍मेलन में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2070 तक शून्य उत्‍सर्जन हासिल करने की घोषणा की थी।

 

भारत सरकार वर्ष 2050 तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्‍सर्जन को आधा करने के लिये संकल्पित है।

 

ऐसे में वर्ष 2070 तक कार्बन उत्‍सर्जन को शून्‍य करने में CCUS की महत्त्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रहेगी।