साहित्य समसामयिकी 1 (24-November-2021)
बान की मून ने अपनी आत्मकथा "रिज़ॉल्व्ड: यूनाइटिंग नेशंस इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड" का विमोचन किया
(Ban Ki-moon releases his autobiography "Resolved: Uniting Nations in a Divided World")

Posted on November 24th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

'रिजॉल्व्ड: यूनाइटिंग नेशंस इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड (Resolved: Uniting Nations in a Divided World)' नामक पुस्तक संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून (Ban Ki-moon) की आत्मकथा है।

 

इसमें जीवन के अनुभव और चुनौतियाँ शामिल हैं जिनका लेखक ने अपने जीवन में सामना किया और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अपने कार्यकाल को विस्तृत किया।

 

उन्होंने दो 5 साल के कार्यकाल (2007-2016) के लिए संयुक्त राष्ट्र के 8 वें महासचिव के रूप में कार्य किया।

 

हार्पर कॉलिन्स इंडिया (HarperCollins India) द्वारा प्रकाशित 'रिज़ॉल्व्ड: यूनाइटिंग नेशंस इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड' में, बान ने वर्णन किया है कि कैसे वह "युद्ध के बच्चे (child of war)" से "शांति के व्यक्ति (man of peace)" बन गए।

 

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून की पहली राजनयिक पोस्टिंग भारत में हुई थी और उन्होंने एक ऐसा विशेष संबंध विकसित किया कि 50 साल बाद भी, वे भारतीय लोगों को बताते हैं कि उनका आधा "दिल उनके देश में है"।