पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1 (17-September-2021)
अयान शंकटा "2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो" के रूप में नामित
(Ayan Shankta named as "2021 International Young Eco-Hero")

Posted on September 17th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

मुंबई, महाराष्ट्र के 12 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता, अयान शांकता (Ayaan Shankta) को "2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो (2021 International Young Eco-Hero)" के रूप में नामित किया गया है।

 

उन्हें अपनी परियोजना "पवई झील के संरक्षण और पुनरुद्धार (Conservation and Rehabilitation of Powai Lake)" के लिए आयु समूह: 8-14 के तहत तीसरा पुरस्कार जीता और यंग इको-हीरो अवार्ड (Young Eco-Hero Award) 2021 के 25 वैश्विक विजेताओं में से एक बन गए।

 

सैन फ्रांसिस्को स्थित गैर सरकारी संगठन "द एक्शन फॉर नेचर (The Action for Nature)" द्वारा प्रस्तुत पुरस्कार युवाओं (8 से 16 वर्ष की आयु) को उनकी पर्यावरणीय उपलब्धियों के लिए मान्यता देता है।