स्वास्थ्य समसामयिकी 2 (16-Apr-2021)
PM-CARES के तहत देश में 100 नए, खुद के ऑक्सीजन प्लांट सहित अस्पतालों की स्थापना की घोषणा
(Announcement of establishment of 100 new, own oxygen plant hospitals in the country under PM-CARES)

Posted on April 16th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (राहत एवं बचाव) कोष से देश में 100 ऐसे अस्पतालों की स्थापना की जाएगी जिनके पास अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा।

 

यह महत्वपूर्ण निर्णय Empowered Group (EG2) द्वारा आयोजित मीटिंग में लिया गया।

 

ये मीटिंग कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पतालों में चिकित्सक उपकरणों और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के विषय पर आयोजित की गई थी।

 

मंत्रालय ने जानकारी दी कि Pressure Swing Adsorption (PSA) संयंत्र की मदद से ऑक्सीजन उत्पन्न की जाती है तथा इससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है।

 

उन्होंने कहा कि PM-CARES के तहत 162 PSA संयंत्रों के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

 

इसके तहत मुख्य रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में ऑक्सीजन के प्लांट्स बनाये जायेंगे जिनसे वहाँ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ना हो।

 

ये काम जल्दी-से-जल्दी पूरा करने के लिए बारीकी से निगरानी की जा रही है।

 

Empowered Group 2 ने स्वास्थ्य मंत्रालय को PSA संयंत्रों की स्थापना के लिए 100 अस्पतालों को चुनने का भी सुझाव दिया है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के प्रकोप के बीच ऑक्सीजन की माँग बढ़ती जा रही है।

 

कोविड का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में देखा जा रहा है।

 

मंत्रालय का मानना था कि ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली सभी फर्म देश में होती ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर लेंगी लेकिन बढ़ते मामलों के बीच स्थिति चिंताग्रस्त होती जा रही है।

 

Empowered Group 2 ऑक्सीजन की उपलब्धता पर बारीकी से निगरानी कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना हो।