अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (17-Sept-2020)
3.2 लाख घर बिना बिजली के रह गए हैं : सरकार
( 3.2 lakh houses left without electricity: Govt)

Posted on September 17th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में सूचित किया कि सौभाग्य योजना के तहत 2,62,84,350 परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया गया है और इस साल अगस्त के अंत तक गैर-विद्युतीकृत रह गये घरों की संख्या 3,20,422 है।

 

ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 31 अगस्त, 2020 तक चिह्नित गैर-विद्युतीकृत घरों की संख्या 3,20,422 है। ये घर छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश और झारखंड के हैं।

 

इनमें सर्वाधिक मकान उत्तर प्रदेश में हैं जिनकी संख्या 2,53,785 है।

 

मंत्री के उत्तर के अनुसार सौभाग्य योजना के तहत 2,62,84,350 परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया गया है।