दिवस विशेष समसामयिकी 2 (7-Apr-2021)
1994 रवांडा जनसंहार पर विचार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
(1994 International Day of Thoughts on Rwanda Massacre)

Posted on April 7th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

वर्ष 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर विचार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Reflection on the 1994 Genocide against the Tutsi in Rwanda) हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है।

 

संयुक्त महासभा द्वारा, 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस की घोषणा 2003 में की गई थी।

 

7 अप्रैल के दिन ही तुत्सी समुदाय के खिलाफ नरसंहार की शुरूआत हुई थी।

 

इस जनसंहार में लगभग 100 दिनों में तुत्सी समुदाय के 800,000 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई थी।

 

यूनेस्को (UNESCO) का उद्देश्य दुनिया को ऐसे नरसंहार और अपराध के परिणामों के बारे में शिक्षित करना है।

 

यूनेस्को जनसंहार के बारे में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो ऐसे अपराधों के कारणों, गतिकी और परिणामों के लिए शिक्षार्थियों को संवेदनशील बनाने और सभी प्रकार के भेदभावों के खिलाफ उनकी तन्यकता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।