आधिकारिक बुलेटिन -7 (11-Jan-2019)
‘10 माह के विद्यार्थी उद्यमिता कार्यक्रम’ की घोषणा की गई
( '10 month Student Entrepreneurship Program' was announced)

Posted on January 11th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत स्‍वामी विवेकानंद की जयंती अर्थात राष्‍ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्‍या पर ‘अटल टिंकरिंग लैब पुस्तिका- नई दिशाएं, नये निर्माण, नया भारत’ का विमोचन किया गया, जिसका उद्देश्‍य देश भर में टिंकरिंग एवं नवाचार से जुड़ी भावना का आगे प्रचार-प्रसार करना है।

 

इन्‍होंने 10 माह के विद्यार्थी उद्यमिता कार्यक्रम की घोषणा की, जो अटल टिंकरिंग मैराथन 2017 के शीर्ष छह नवाचारों के लिए आवश्‍यक मदद प्रदान करने वाली पूर्ण वित्‍त पोषित पहल है, ताकि उनके अभिनव प्रारूप (प्रोटोटाइप) को बाकायदा काम में लाए जा सकने वाले, बड़े पैमाने पर उत्‍पादित किये जाने वाले और बाजार में उपलब्‍ध कराए जाने वाले उत्‍पादों में तब्दील किया जा सके।

 

इन नवाचारों में व्‍यापक सामाजिक असर डालने वाली छह महत्‍वपूर्ण विषयों (थीम) यथा स्‍वच्‍छ ऊर्जा, अपशिष्‍ट प्रबंधन, कृषि तकनीक (एग्रीटेक), स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, गतिशीलता (मोबिलिटी) और जल संसाधन से जुड़े प्रारूप शामिल हैं।

 

इन शीर्ष छह नवाचारों में एक स्‍मार्ट नल भी शामिल है, जो अपने से होकर गुजरने वाले जल की निगरानी करने के साथ-साथ उसे शुद्ध भी करता है। इसी तरह इन नवाचारों में एक किफायती आयुर्वेदिक हर्बल एयर स्‍प्रे भी शामिल है, जो हवा में मौजूद हानिकारक सूक्ष्‍म कीटाणुओं को नष्‍ट कर देता है। इन शीर्ष छह नवाचारों की डिजाइनिंग अटल नवाचार मिशन के तहत स्‍थापित अटल टिंकरिंग लैब्‍स (प्रयोगशाला) में की गई है। इन शीर्ष नवाचारों की बदौलत बाजार में अभिनव विचार मूर्त रूप में आएंगे और इसके साथ ही ये उद्यमियों की पूरी पी‍ढ़ी को प्रेरित करेंगे।

 

‘अटल टिंकरिंग लैब पुस्तिका’ में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) से जुड़े देश के युवा अन्‍वेषकों के अनुभवों को समाहित किया गया है। यह पुस्तिका संबंधित दिशा-निर्देशों, संसाधनों, विधियों, महत्‍वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ एटीएल से जुड़ी केस स्‍टडी का संग्रह है। पिछले दो वर्षों के दौरान अटल टिंकरिंग लैब से पड़ रहे प्रभावों एवं इसके नतीजों को भी इसमें दर्शाया गया है, जिनमें नवाचार का अभिनंदन एवं पुरस्‍कृत किए जाने वाले कुछ उदाहरण भी शामिल हैं।

 

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्‍या पर पेश की गई अटल टिंकरिंग लैब पुस्तिका का उद्देश्‍य देश भर में स्‍थापित की जाने वाली अन्‍य नवाचार प्रयोगशालाओं के लिए एक मार्गदर्शक दस्‍तावेज के रूप में मददगार साबित होना है। उल्‍लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद स्‍वयं भी वैज्ञानिक सोच और उत्कृष्टता की तलाश के प्रतिमान थे।

 

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन के बारे में

 

अटल नवाचार मिशन (एआईएम) देश में नवाचार एवं उद्यमिता की संस्‍कृति को प्रोत्‍साहित करने वाली भारत सरकार की प्रमुख पहल है। अटल टिंकरिंग लैबोरेटरीज (एटीएल) अन्‍वेषकों एवं अटल इन्‍क्‍यूबेशन सेंटरों का सृजन करती हैं और इसके साथ ही पहले से ही स्‍थापित इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर को आवश्‍यक सहयोग प्रदान करती हैं, ताकि नवाचारों को बाजार में पेश किया जा सके और इन नवाचारों से जुड़े उद्यमों के सृजन में मदद की जा सके।